Category: Uncategorized

  • खत्म हुआ इंतजार, सिनेमाघर और ओटीटी के बाद अब इस दिन टीवी पर आ रही है पुष्पा 2, नोट कर लें तारीख

    नई दिल्ली:

    ‘पुष्पा’ का क्रेज़ एक बार फिर लौट आया है. और इस बार यह पहले से कहीं ज्यादा धमाकेदार, दमदार और सीधा आपके टेलीविज़न स्क्रीन तक पहुँचने वाला है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर हो रहा है शनिवार, 31 मई को, शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर. और इस फिल्म के बड़े स्केल से मेल खाते हुए, चैनल ने एक शानदार प्रमोशनल कैंपेन भी तैयार किया है, जो उतना ही भव्य है, जितनी भव्य यह फिल्म है. इस बार ज़ी सिनेमा दर्शकों को पुष्पा के और भी करीब ला रहा है, ऐसे खास प्रोमो के ज़रिए, जिसमें पुष्पा खुद दर्शकों से अपील कर रहा है कि वे अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर इस प्रीमियर को देखें. यह प्रोमो सिर्फ रिमाइंडर नहीं है, बल्कि साल के सबसे आइकॉनिक किरदार की तरफ से एक पर्सनल इन्विटेशन भी है.

    इस एक्सपीरियंस को असली और दमदार बनाए रखने के लिए, फिल्म के हिंदी वर्शन में पुष्पा को आवाज़ देने वाले श्रेयस तलपड़े ने इन प्रोमो में भी अपनी आवाज़ दी है. उनका जोशीला और जाना-पहचाना अंदाज़ दर्शकों को फिल्म देखने से पहले ही इसकी झलक दे देता है और टेलीविज़न पर पुष्पा का असली अंदाज भी साथ लाता है. हिंदी के साथ-साथ चैनल ने खास मराठी प्रोमो भी लॉन्च किए हैं, जो महाराष्ट्र के प्रमुख क्षेत्रों के दर्शकों से सीधे जुड़ते हैं और इस कैंपेन को एक गहरा तथा रीजनल टच देते हैं.

    फिल्म और इस अनोखे प्रमोशन को लेकर श्रेयस तलपड़े ने कहा, “पुष्पा अब सिर्फ एक फिल्म नहीं रही, यह एक फेनोमेनन बन चुका है, जिसने पूरे देश का दिल जीत लिया है. इसका आम लोगों से जो कनेक्शन है और जो एनर्जी है, वह बेमिसाल है. जब ज़ी सिनेमा ने मुझसे यह आइडिया शेयर किया कि पुष्पा खुद दर्शकों से सीधे बात करे और उन्हें प्रीमियर देखने के लिए बुलाए, तो यह उस दुनिया का एक नेचरल एक्सटेंशन लगेगा. इन प्रोमोज़ को वॉइस देना बड़ा मज़ेदार रहा. ये सीधे, पावरफुल अंदाज़ में दर्शकों को जोड़ते हैं. यह दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने और पूरे परिवार को एक साथ स्क्रीन के सामने लाने का एक ज़बर्दस्त तरीका है, और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ.”

    यह कैंपेन सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं है. ज़ी सिनेमा पुष्पा की आवाज़ को देश की गलियों तक ले जा रहा है. ग्राउंड लेवल पर एक ज़बर्दस्त कैंपेन के जरिए यह अनुभव हर किसी को जोड़ने वाला है, ताकि ‘पुष्पा 2: द रूल’ का यह टेलीविज़न प्रीमियर एक ऐसा सेलिब्रेशन बन जाए, जिसमें पूरा देश शामिल हो.

  • दो बहनों को एक ही लड़के से हुआ प्यार, जितेंद्र की वो फिल्म जिसने डुबोया कईयों का करियर, 2 फीमेल सुपरस्टार के बीच हुई थी टक्कर

    नई दिल्ली:

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) जैसे सितारे हिंदी सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं. वहीं बाबू मोशाय राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. लेकिन एक साल ऐसा रहा जब इन सभी सुपरस्टार्स का स्टारडम धरा का धरा रह गया और जितेन्द्र इन सभी पर भारी पड़ गए. ये साल था 1984. इस साल रिलीज हुई जितेंद्र की फिल्म तोहफा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इस साल अमिताभ, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना सभी की फिल्म जितेंद्र की तोहफा के आगे फेल साबित हुई थीं.

    कमाए थे करोड़ों

    साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म तोहफा का डायरेक्शन कोवेलामुडी राघवेंद्र राव ने किया था. जितेंद्र के साथ जया प्रदा और श्रीदेवी इस फिल्म में लीड रोल में थी. उस दौर में श्रीदेवी और जया प्रदा दोनों ही सुपरस्टार थीं और दोनों के बीच की राइवलरी किसी से छुपी नहीं थी. ऐसे में फिल्म में दो फीमेल सुपरस्टार के बीच की टक्कर को भी देखने के लिए लोग सिनेमाघर गए थे. आपको बता दें कि उस समय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपए कमाए थे, जो आज 140 करोड़ के बराबर माना जाएगा. इस फिल्म में दो बहनों की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें एक ही लड़के से प्यार हो जाता है.

    इन फिल्मों को छोड़ा पीछ

    जितेंद्र की तोहफा के अलावा इस साल अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी रिलीज हुई थी. जया प्रदा और अमिताभ की ये फिल्म भी काफी पसंद की गई और यादगार रही, लेकिन तोहफा के आगे फीकी पड़ गई. इसके अलावा धर्मेंद्र की राज तिलक, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना स्टारर धर्म और कानून सफल तो रहीं लेकिन तोहफा से आगे नहीं निकल पाईं.  

  • 77 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन की एक्ट्रेस ने किया दमदार कमबैक, पहने अपने कपड़े और किया खुद का मेकअप

    नई दिल्ली:

    कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के अपोजिट लीड रोल में नजर आने वाली हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज एक्ट्रेस राखी गुलजार ने 77 साल की उम्र में पर्दे पर वापसी की है. लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने वाली राखी को करीब 22 साल बाद पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरता हुआ देखा जा सकता है. अपनी कमबैक बंगाली फिल्म ‘आमार बॉस’ में वह एक बुजुर्ग महिला के किरदार में दिखाई दे रही हैं. आखिरी बार उन्हें 2003 में रिलीज फिल्म ‘शुभो महूरत’ में देखा गया था और इसी साल उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से पुरस्कृत भी किया गया था.

    अपने कपड़े पहने और खुद ही किया मेकअप

    नंदिता राय और शिबोप्रशाद मुखर्जी निर्देशित आमार बॉस, 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म के जरिए राखी ने 77 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में दमदार वापसी की है. फिल्म में उन्होंने एक ऐसी वृद्ध महिला का किरदार निभाया है, जिसका परिवार उनकी ठीक तरह से देखभाल नहीं कर पा रहा है. आमार बॉस की कहानी एक सामाजिक समस्या पर केंद्रित है. फिल्म के डायरेक्टर्स के मुताबिक, सेट पर राखी का व्यवहार काफी सरल और सहज था. एक्ट्रेस ने फिल्म शूट के लिए अपना मेकअप खुद ही किया और अपने ही कपड़े पहने. शूटिंग शुरू होने से पहले ही राखी ने मेकर्स से कह दिया था कि उनके कपड़ों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह अपनी साड़ी ही पहनेंगी.

    गुलजार की वजह से छोड़ी इंडस्ट्री

    राखी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में बंगाली पत्रकार और फिल्मकार अजय बिस्वास से शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका. दो साल बाद 1965 में राखी ने पहले पति से तलाक ले लिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने 1973 में लेखक और गीतकार गुलजार से शादी रचाई. राखी की दूसरी शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चली. बेटी मेघना के जन्म के तुरंत बाद ही दोनों के बीच मतभेद बढ़ता गया, जिसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे. बता दें कि एक-दूसरे से अलग रहने के बाद भी राखी और गुलजार ने आज तक तलाक नहीं लिया है.

  • केजीएफ और सालार के मेकर्स की फिल्म में हीरो बने ऋतिक रोशन, वॉर 2 से भी ज्यादा खतरनाक करेंगे एक्शन

    नई दिल्ली:

    होम्बले फिल्म्स, जो आज के वक्त में इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुका है, एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देकर नए बेंचमार्क सेट कर रहा है. अब सबसे बड़ी और दिलचस्प बात ये है कि इस प्रोडक्शन हाउस ने ऑफिशियली सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ एक नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. इस अनाउंसमेंट के बाद से ही हर तरफ चर्चा शुरू हो गई है. वाकई में ये खबर ऋतिक रोशन के फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के सिनेप्रेमियों के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं है.

    इसी को लेकर होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरगंदूर ने कहा, “इस कोलैबरेशन को लेकर हम बेहद खुश हैं. होम्बले फिल्म्स में हमारा मकसद ऐसी कहानियाँ पेश करना है जो प्रेरणा दें और सीमाओं से परे जाकर लोगों के दिलों तक पहुंचें. ऋतिक रोशन के साथ जुड़ना हमारे उसी विज़न की ओर एक अहम कदम है, एक ऐसी फिल्म बनाना जहां इंटेंसिटी और इमैजिनेशन ग्रैंड स्केल पर मिलें. हम दर्शकों को एक ऐसा अनुभव देने के लिए कमिटेड हैं जो दमदार भी हो और यादगार भी.”

    इस पर आगे बात करते हुए ऋतिक रोशन ने भी अपना उत्साह जताते हुए कहा, “होम्बले फिल्म्स ने सालों से कुछ बेहद खास और अलग कहानियां दर्शकों तक पहुंचाई हैं. अब उनके साथ जुड़कर एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश कर रहा हूँ. हम बड़े सपने देख रहे हैं और उसे हकीकत में बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”

    होम्बले फिल्म्स आज भारत की सबसे बड़ी कंटेंट क्रिएटर प्रोडक्शन हाउस में से एक बन चुका है. पिछले कुछ सालों में इस बैनर ने KGF चैप्टर 1 और 2, सलार: पार्ट 1 – सीज़फायर और कंतारा जैसी ब्लॉकबस्टर पैन इंडिया फिल्में दी हैं. सिर्फ कहानियों के स्तर पर नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस बैनर ने लगातार शानदार काम किया है और एक नया बेंचमार्क सेट किया है.

    वहीं दूसरी तरफ, ऋतिक रोशन देश के सबसे बड़े और चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी अलग पहचान, ज़बरदस्त ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंस और बेहतरीन एक्टिंग ने उन्हें इंडस्ट्री का एक अहम चेहरा बना दिया है. उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स भी फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहे हैं, ऐसे में वॉर 2 और क्रिश 4 जैसी बड़ी फिल्में उनके लाइनअप में शामिल हैं, जिनका बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है.

    अब होम्बले फिल्म्स और ऋतिक रोशन की जोड़ी का ऐलान सामने आते ही फैंस का एक्साइटमेंट एक नए ही लेवल पर पहुंच गया है. ये खबर सुनकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और सबको बेसब्री से इंतज़ार है कि ये धमाकेदार कोलैबोरेशन क्या लेकर आने वाला है.

  • एक हफ्ते में दो ब्लॉकबस्टर दिखाएगा जियो हॉटस्टार, साउथ की इन फिल्मों का लगेगा ओटीटी पर तड़का

    नई दिल्ली:

    ओटीटी के ऑडियंस के लिए ये हफ्ता काफी शानदार बीतने वाला है क्योंकि जियो हॉटस्टार इस हफ्ते में एक नहीं बल्कि दो दो ब्लॉकबस्टर फिल्में एक साथ दिखाने जा रहा है. जी हां, अगर आप ओटीटी के फैन हैं तो जियो हॉटस्टार पर चिपक कर बैठने का समय आ गया है.अगले हफ्ते में जियो हॉटस्टार पर हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ साथ हॉलीवुड की भी शानदार फिल्में देखने को मिलेंगी. यूं भी ये हफ्ता महीने का आखिरी हफ्ता है, ऐसे में लोग छुट्टियों का भरपूर मजा लेने के लिए ओटीटी पर जा रहे हैं. चलिए जानते हैं कि जियो हॉटस्टार पर इस हफ्ते किन फिल्मों की सौगात मिलने जा रही है.

    नेटफ्लिक्स को टक्कर देने के लिए तैयार है जियो  हॉटस्टार

    एक तरफ नेटफ्लिक्स इस हफ्ते जहां नानी की सुपरहिट फिल्म हिट 3 और सूर्या की फिल्म रेट्रो को स्ट्रीमिंग से आपको खाली समय को दिलचस्प बना रहा है. तब, इसकी एवज में जियो हॉट स्टार ने भी अपने फैंस के लिए काफी कुछ एक्साइटिंग करने की सोच ली है. 28 मई को आप जियो हॉटस्टार पर हॉलीवुड की हिट फिल्म कैप्टन अमेरिका – ब्रेव न्यू वर्ल्ड देख सकते हैं. 29 मई को वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 शुरू होने जा रहा है. इस सीरीज के पिछले सभी सीजन हिट रहे हैं.

    मोहनलाल की हिट फिल्म होगी स्ट्रीम

    30 मई को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मोहनलाल की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म थुडरम स्ट्रीम होने जा रही है. ये फिल्म मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी डब होकर देखने को मिलेगी. यानी अगर आप इस ब्लॉकबस्टर को मल्टी लैंग्वेज में देखने का मन बना रहे हैं तो तैयार हो जाइए. 2 जून को डायरेक्टर शशि कुमार की फिल्म टूरिस्ट फैमिली स्ट्रीम की जाएगी. इस तमिल फिल्म की रजनीकांत , राजामौली और नानी जैसे बड़े स्टार भी तारीफ कर चुके हैं.  

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!